जन्म दिनांक: 21 अगस्त, जन्म स्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती सिया दुलारी सिन्हा, पिता: श्री श्यामाचरण सिन्हा.
जीवन साथी: श्री विजय शंकर दीक्षित. सन्तान: पुत्र -01. पुत्री -02.
शिक्षा: बी. कॉम.
व्यवसाय: संचालक- स्वाद संदेश/गवर्नमेंट केटरिंग कांट्रेक्टर.
करियर यात्रा: करियर की शुरुआत घर से ही पाक कला का प्रशिक्षण देने से की. वर्ष 1995 से व्यवस्थित रूप से केटरिंग का कार्य शुरू किया. वर्ष 1998 से केटरिंग का कार्य स्वाद संदेश नाम से संचालित.
उपलब्धियां/सम्मान
• वर्ष 2002 में तत्कालीन राज्यपाल भाई महावीर जी के करकमलों से लीडिंग लेडी ऑफ़ मध्यप्रदेश अवार्ड
• वर्ष 2010 में भोपाल नायिका अवार्ड
• एम पी की फर्स्ट लेडी केटरर अवार्ड.
विदेश यात्रा: बैंकॉक.
रुचियां: बागवानी, प्रकृति के करीब रहना, पूजा-पाठ आदि.
अन्य जानकारी: खाना बनाना और खाना खिलाने का शौक बचपन से ही था लेकिन उनके इस शौक को व्यवसाय में बदलने में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री स्व. जमुना देवी जी का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने ही यह व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा दी. कारागार एवं मलिन बस्तियों की महिलाओं को पापड़, अचार बनाने प्रशिक्षण देती हैं.