जन्म दिनांक : 25 अक्टूबर, जन्म स्थान: मेरठ.
माता: सुदेश खट्टर, पिता: बिग्रेडियर एम.एल. खट्टर.
जीवन साथी: श्री सुशील मल्होत्रा. संतान: पुत्र-01.
शिक्षा: बी.ई. (इलेक्ट्रॉनिक्स), एम.बी.ए. (मार्केटिंग).
व्यवसाय: कार्यकारी निदेशक- कैलटेक टेस्ट एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड.
करियर यात्रा: पिता ब्रिगेडियर होने के कारण ट्रांसफर होता रहता था, इसीलिए स्कूली पढ़ाई भारत के अलग-अलग स्थानों पर केंद्रीय विद्यालयों में हुई. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर में स्नातक भोपाल से 92 में तथा एमबीए भारती विद्यापीठ प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान दिल्ली से 94 में किया। 94 में Sterlite Industries Ltd में ट्रेनी के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इसी वर्ष गजरा बेवेल गियर्स लि. के साथ काम करना शुरू किया और 2000 तक सहायक प्रबंधक के रूप में कार्य किया. यहां 80 प्रबंधकों के बीच रूमी एकमात्र महिला प्रबंधक थी. 2000 में यहां से इस्तीफा देकर 2001 में एक छोटी टेस्टिंग लेबोरेटरी शुरू की इस लैब की शुरूआत मात्र 2 कर्मचारियों से हुई थी. कड़ी मेहनत करने के बाद 2007 में इंजीनियरिंग टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरी कैलाटेक टेस्ट एंड रिसर्च सेंटर प्रायवेट लिमिटेड प्रारंभ की. वर्तमान में रूमी इसकी कार्यकारी निदेशक हैं.
उपलब्धियां/सम्मान
• लैब को 5 विषयों की परीक्षाओं (मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल एनडीटी और कैलिब्रेशन के 3 विषयों- मैकेनिकल, थर्मल, इलेक्ट्रो-टेक्निकल) में एनएबीएल की मान्यता प्राप्त है.
• बीवीआईएमआर कॉलेज द्वारा स्टार एलुमनी के रूप में मान्यता (2014)
सम्मान
• रिसर्च एंड डेव्हलमेंट के लिए 'क्वालिटी मार्क अवार्ड'-2015
• 'COWE India Award 2015', दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा 2015 में सम्मानित किया जिसके लिए उन्हें एक पुस्तक 'वीमेन चेंज मेकर्स' के कवर में भी शामिल किया गया,
• एलएनसीटी ग्रुप भोपाल द्वारा 2017 में 'आउटस्टैंडिंग वुमन एंटरप्रेन्योर अवार्ड'
• इंडो ग्लोबल एमएमई चैंबर द्वारा 'वुमन इन बिजनेस अवार्ड' 2018 से सम्मानित.
विदेश यात्रा: यूएसए, सिंगापुर.
रुचियां: प्रबंधन, समाज के बेहतरी के लिए कार्य करना, उद्यमियों की मदद करना और उनका मार्गदर्शन करना.
अन्य जानकारी: कैलटेक (भारतीय उद्योग परिसंघ -सीआईआई, भारतीय प्रयोगशाओं का संघ एओआईएल, मध्यप्रदेश के उद्योग संघ- एआईएमपी, म.प्र. लघु उद्योग संगठन-एमपीएसएसआईओ, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एईआई, महिला औद्योगिक संघ मप्र. आदि) व्यावसायिक समूहों का सदस्य है.