जन्म दिनांक : 23 मार्च, जन्म स्थान: होशंगाबाद.
माता: श्रीमती बिलकिस, पिता: श्री याकूब.
जीवन साथी: राजेश. संतान: पुत्री -01.
शिक्षा: एम.ए. (राजनीति विज्ञान).
व्यवसाय: शिक्षण.
करियर यात्रा: कुछ वर्ष स्कूल में शिक्षण कार्य करने के बाद वर्तमान में सोशल मीडिया में राजनीति विषय पर लेखन.
उपलब्धियां/सम्मान
• कॉलेज के दिनों में बैडमिंटन की अनेक प्रतियोगिताएं जीती.
• विभिन्न टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व किया
• 2 बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन में भाग लिया.
रुचियां: पशु संरक्षण, राजनीति.
अन्य जानकारी: पशु-पक्षियों खासकर आवारा कुत्तों के संरक्षण में विशेष रुचि है. इसके लिए साथियों के साथ सतत प्रयास करती रहती हैं. संकटग्रस्त पशु-पक्षियों की सहायता के लिए बनी एक संस्था से भी जुड़ी हुई हैं. राजनीति इनका प्रिय विषय है और फ़ेसबुक तथा ट्विटर पर इसी विषय के इर्द-गिर्द लिखती-पढ़ती रहती हैं. फेसबुक पर उनके 31 हज़ार से भी अधिक फ़ॉलोअर्स हैं.