स्वाति राजोरिया

Hot
-15%
स्वाति

स्वाति राजोरिया

openstudiobyswati@gmail.com

2023-11-07 05:09:08

250

जन्म दिनांक :  23 मार्च , जन्म  स्थान: नागपुर.

 

माता: श्रीमती साधना पालीवाल, पिता: श्री शरद पालीवाल.

 

जीवन साथी: मनीष राजोरिया. संतान: पुत्र -02.

 

शिक्षा:  स्नातक (ललित कला/फाइन आर्ट्स), Post graduation in Animation and Multimedia from CDAC Pune, Certified in आर्ट थैरेपी.

 

व्यवसाय: संस्थापक –ओपन स्टूडियो, Co-founder Artizen Workshops.

 

करियर यात्रा: 1999 में नागपुर युनिवर्सिटी से बी.एफ.ए. और वर्ष 2000 में DACA (एडवांस्ड कंप्यूटर आर्ट्स)  CDAC पुणे से किया. 2016 में BAAT (ब्रिटिश एसोशिएशन ऑफ़ आर्ट थेरेपिस्ट) से आर्ट थैरेपी सर्टिफिकेट प्राप्त किया. शादी के बाद 2005 से 2019 तक आदर्श प्रायवेट लिमिटेड में क्रिएटिव डायरेक्टर के पद पर अपनी सेवायें दीं. इसी बीच इन्होंने 2018 में अपना ओपन स्टुडियो (आर्ट वर्कशॉप) प्रारम्भ किया. स्वाति Artize वर्कशॉप की co-founder भी हैं.

 

उपलब्धियां/सम्मान

Artizen Workshops के द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन सतत जारी है. Artizen ट्राइबल आर्टिस्ट के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिनके पास प्रतिभा तो बहुत है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण उनका काम सामने नहीं आ पाता. Artizen उनकी कलाओं और सृजन को सामने लाने और रोजगार से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही ट्राइबल आर्टिस्ट की वास्तविक कला सीखने-समझने का अवसर लोगों को प्राप्त होता है. ओपन स्टुडियो के माध्यम से स्वाति एक्सपेरिमेंटल आर्टिस्ट के रूप में कार्य करती कर रही हैं, जहां ट्रेडिशनल से हटकर भी पेंटिंग्स पर मार्डन तरीके से काम होता है. एक कला शिक्षक और कला निर्देशक के रूप में इन्होंने अनेक लोगों को प्रशिक्षित किया है.

 

रुचियां: पेंटिंग.  

 

अन्य जानकारी: बचपन से ही रंगों के बीच पली बढ़ी स्वाति को यह प्रतिभा  विरासत में अपनी मां से प्राप्त हुई है. पानी के रंग, ऐक्रेलिक, ऑइल कलर्स, राल और अन्य मिश्रित रंगों के उपयोग से तैयार कलाकृतियाँ इनकी सृजनात्‍मक को दर्शाती हैं.