डॉ. रुचि बागड़देव

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. रुचि बागड़देव

ruchibagaddeo@gmail.com. वेब: http:/mediawala.in

2024-02-26 05:51:55

225

जन्म दिनांक : 15 जनवरी, जन्म स्थान: धार.

 

माता: श्रीमती डॉ. स्वाति तिवारी, पिता: श्री सुरेश तिवारी.

 

जीवन साथी: श्री आनंद बागड़देव. संतान: पुत्र- 01.

 

शिक्षा: बी.बी.ए., डिप्लोमा इन एक्यूप्रेशर.

 

व्यवसाय: प्रबंध संपादक -मीडियावाला (न्यूज पोर्टल), एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट.

 

करियर यात्रा: बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करने के बाद इन्होंने एक्यूप्रेशर में डिप्लोमा किया. लेखन के प्रति रुचि अपनी मां से और पत्रकारिता पिता से विरासत में मिली. घर में मिले साहित्यिक वातावरण से पत्रकारिता और लेखन की शुरुआत हुई. प्रारम्भ में इन्होंने संवेदना चिकित्सा पर लिखना शुरू किया. सामाजिक सरोकारों पर लिखे इनके अनेक लेख देश और प्रदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित होने लगे. समाज की विभिन्न धाराओं में सतत सक्रियता तथा चिंतन ने इनकी लेखनी को और अधिक सशक्त किया परिणामस्वरूप इन्होंने न्यूज़ पोर्टल “मीडियावाला” की शुरुआत की. इस पोर्टल में प्रारम्भ से ही  इन्होंने महत्वपूर्ण दायित्व संभाले और वर्तमान में प्रबंध संचालक का कार्य देख रही हैं.

 

उपलब्धियां/सम्मान

• आकाशवाणी इंदौर से कविताओं और रचनाओं का प्रसारण

•  'जातिगत रेलियां और सांप्रदायिकता' शोध पत्र का दलित साहित्य अकादमी उज्जैन से प्रकाशन.

•  अनेक पत्र-पत्रिकाओं में संवेदना चिकित्सा पर लेखन

•  अनेक महिला संगठनों में व्याख्यान.

•  रुचि, व्यंजन विशेषज्ञ भी हैं. भारतीय व्यंजनों पर इनके द्वारा लिखित दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.

 

रुचियां: कविता लेखन, कविता पाठ, ज्वेलरी डिजाइनिंग, हाथ की कढ़ाई द्वारा डिजाइनर साड़ी बनाना, पत्रकारिता में नई तकनीक में रुझान.