जन्म दिनांक : 28 जुलाई, जन्म स्थान: उज्जैन.
माता: स्व. श्रीमती गुलाब भण्डारी, पिता: श्री गोविंदलालजी भण्डारी.
जीवन साथी: श्री दीपक बाहेती. संतान: पुत्र-01, पुत्री-01.
शिक्षा: बी कॉम, एफ़.सी.ए. व्यवसाय: चार्टर्ड एकाउन्टेंट.
करियर यात्रा: उज्जैन में जन्म लेकिन शिक्षा दीक्षा अनेक शहरों (सतना, छिंदवाडा, भोपाल, रतलाम, इंदौर, विदिशा, मुंबई आदि) में हुई. सी.ए. मुंबई से किया. 94 में शादी के बाद भोपाल शिफ्ट हुईं और 94 से अब तक चार्टर्ड एकाउन्टेंट (आयकर सलाहकार) के रूप कार्यरत.
उपलब्धियाँ/सम्मान
• कक्षा 11वीं में मध्यप्रदेश में सर्वोच्च स्थान, बी.कॉम, प्रथम वर्ष में वि.वि. में तीसरा स्थान,
• बाहेती एंड कम्पनी में संयुक्त भागीदारी
• 6 वर्ष तक ICAI की भोपाल शाखा के लिए लेखा परीक्षण
• लगातार 3 वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक-भोपाल का लेखा परीक्षण
• सचिव- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट ऑफ इंडिया, भोपाल शाखा
• सी.ए. भोपाल ब्रांच के लिए राष्ट्रीय स्तर की 2nd बेस्ट ब्रांच का पुरस्कार तथा बेस्ट ब्रांच ऑफ़ CIRC का स्टार ब्रांच प्राप्त किया.
विदेश यात्रा: दुबई.
रुचियां: कुकिंग, ड्राइविंग, स्वीमिंग तथा समाज सेवा.