जन्म दिनांक: 19 जुलाई, जन्म स्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती राधा नेमा, पिता: स्व. सत्य प्रकाश नेमा.
शिक्षा: एम.ए. (फाइन आर्ट्स).
व्यवसाय: संस्थापक- रंगता आर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी/स्वतंत्र कलाकार/ हैलोवीन मेकअप आर्टिस्ट.
करियर यात्रा: वर्ष 2019 में रंगता आर्ट्स वेलफेयर सोसायटी की स्थापना के साथ ही वर्कशॉप और चित्र प्रदर्शनियों का आयोजन. वर्तमान में 'बैठक - द आर्ट हाउस' में स्वतंत्र कला शिक्षक के रूप में सेवाएं जारी.
उपलब्धियां/सम्मान
• इंडियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर
• अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ‘सब्ब्मीत्ता’ पर मधुरम संस्कृति एवं साहित्य संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कलाकार और सफल युवा आयोजक के रूप में सम्मानित
• इंजीला जन कल्याण समिति द्वारा कलाकार के रूप में सम्मानित.
प्रदर्शनियां
• रंगोत्सव आर्ट एग्जीबिशन-भोपाल (2016)
• पिक्चर परफेक्ट फोटोग्राफी एग्जीबिशन - भोपाल (2017)
• फाइनक्स्ट अवार्ड एंड नेशनल एग्जीबिशन ऑफ़ मिनी आर्ट वर्क –इंदौर (2017)
• स्टेट लेवल पेंटिंग एग्जीबिशन एंड कॉम्पटीशन – भोपाल (2017)
• नेशनल भारती आर्ट एग्जीबिशन – भोपाल (2018)
• भारत आर्ट गैलरी लाइव व्यू पेंटिंग-भोपाल (2018)
• कला कुंभ-भोपाल (2018)
• निर्मिति पेंटिंग एग्जीबिशन- भोपाल (2018)
• क्षितिज एंड आर्ट सोसायटी द्वारा आयोजित 9वीं ऑनलाइन आर्ट एग्जीबिशन
• अद्वैत उत्सव- अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सागर (2019).
रंगता आर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी
• पेंटिंग प्रिंट (2019), पेंटिंग/क्राफ्ट स्टॉल (2019), आत्म संघर्ष (2020), जो डे विवर (ऑनलाइन) पेंटिंग प्रिंट प्रदर्शनी- 2 (2020), सतरंगी मोह (ऑनलाइन) पेंटिंग प्रिंट एग्जीबिशन -3, नेशनल लाइव वर्चुअल एग्जीबिशन (2021) आदि.
वर्कशॉप
• सीक्रेट टू क्विक स्केचिंग (2019), फड़ ट्रेडिशनल आर्ट (2020), क्रिएटिव (2020).
विभिन्न संस्थाओं के साथ रंगता आर्ट्स द्वारा प्रदर्शनी
• हैलोवीन रेल (वोट) 2018 में एडीआर के साथ, निर्मिति प्रदर्शनी-1 और -2, दिशांजली संस्था के साथ 2018/2019, डॉक स्टूडियो के साथ सीक्रेट टू क्विक स्केचिंग विद लाइन 2019, विशाल फिटनेस प्लेनेट के साथ समर कैम्प 2019, संगत और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल और एसेंस के साथ पोस्टर आर्ट इवेंट ऑन मेंटल हेल्थ (2019) आदि.
रुचियां: पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूरल वर्क, हैलोवीन मेकअप, प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप, एडवेंचर ट्रैवल, स्विमिंग और योग.
अन्य जानकारी: ध्रुपद गायन सुनते हुए एक पेंटिंग तैयार कर संगीत और चित्रकारी का अनूठा नमूना पेश किया, जिसे ‘फील ध्रुपद’ पेंटिंग नाम दिया गया. कमली आर्ट एंड वेलफेयर सोसायटी और मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा आयोजित टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता (2021), सेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वेस्ट स्टफ कॉम्पटीशन और ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता (2020 और 2021) और मधुरम संस्कृति एवं साहित्य संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में आमंत्रित. डेमोंस्ट्रेशन -दिशांजली फाउंडेशन द्वारा आयोजित निर्मिति एग्जीबिशन में ‘क्रिएटिव लैंडस्कैप’ विषय पर, सेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप में splash of colours विषय पर तथा अनंत द्वारा आयोजित फीलिंग द्वारा हीलिंग एग्जीबिशन में कलर थेरेपी विषय पर प्रदर्शन.