जन्म दिनांक : 15 जनवरी, जन्म स्थान: इंदौर.
माता: श्रीमती शशि कोठारी, पिता: श्री कुशल कोठारी.
जीवन साथी: श्री नितिन बरडिया. संतान: पुत्र -02, पुत्री -01.
शिक्षा: बी.ए. बी.ए. (ऑनर्स), डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी (लेसेस्टर, यूके.), जेमोलॉजिस्ट (जीआईआई मुंबई), स्नातक- जूलरी प्रोफेशनल (आईडीआई, सूरत).
व्यवसाय: संस्थापक –शुभम ज्वैल्स.
करियर यात्रा: ज्वेलरी कोर्स के दौरान ही ज्वैलरी बनाने का काम मिलने लगा. 60 हजार का लोन लेकर पहली महिला हीरा कारोबारी के तौर पर इन्होंने हीरे के कारोबार में कदम रखा. पहले सूरत में अपना आफिस खोलने के कुछ समय बाद शुभम ज्वैल्स नाम से इंदौर ज्वैलरी बुटीक खोला. छोटे रूप में प्रारम्भ हुआ व्यवसाय इनकी मेहनत और लगन के फलस्वरूप आज इंदौर के प्रतिष्ठित शोरूम में विकसित हो चुका है. 2008 में रायपुर में आभूषण व्यवसायी नितिन बरडिया से शादी के बाद पति के कारोबार (अनौपचंद ज्वैलर्स) में शामिल हो गईं. इस काम का पहले से ही अनुभव होने के चलते ‘जेवारी ब्रांड’ (जिस का हेड ऑफिस यूएसए में है) की पार्टनर बनी और इंटरनेशनल मार्केट और इंडियन मार्केट में ज्वैलरी प्रोडक्शन और सेलिंग का काम देखना शुरू किया. इसके अलावा यूएसए में ‘जेवारी’ और भारत में ‘अनौपचंद और तिलोकचंद ज्वैलर्स’ के लिए बी-2 बी एग्जीबिशन का दायित्व सम्भाल रही हैं.
उपलब्धियां/सम्मान
• कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वर्चुअल महिला उद्यमी सम्मेलन में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा सम्मानित (2020)
• नई दुनिया समाचार पत्र में इनकी व्यवसायिक यात्रा पर लेख प्रकाशित.
विदेश यात्रा: यूके, यूनाइटेड किंगडम, यू.एस.ए., दुबई, स्विटज़रलैण्ड, फ्रांस, स्कॉटलैण्ड, सिंगापुर, मलेशिया. रुचियां: ज्वैलरी डिज़ाइनिंग.