जन्म दिनांक : 18 दिसम्बर,जन्म स्थान: रायसेन (मप्र.).
माता: श्रीमती ममता शर्मा, पिता: श्री शरद कुमार शर्मा.
शिक्षा: इंजीनियरिंग ऑनर्स इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन.
व्यवसाय: संस्थापक- अभिनय मंच (एक्टिंग एकेडमी), कास्टिंग डायरेक्टर द फिल्म हब.
करियर यात्रा: करियर की शुरुआत इवेंट प्लानर के रूप में की. वर्ष 2016 में भोपाल के राधा रमण कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद इसी वर्ष ‘परफेक्ट इवेंट्स’ नाम से स्वयं की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की. वर्ष 2017 में एक्टिंग स्कूल ‘अभिनय मंच एक्टिंग अकादमी’ की शुरुआत की. अभिनय मंच भोपाल का नंबर वन एक्टिंग स्कूल है, जहां अभिनय, डांस, फिल्म मेकिंग, एडिटिंग, फिल्म फाइटिंग और मेकअप की ट्रेनिंग दी जाती है.
उपलब्धियां/सम्मान
• 250 से अधिक फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में कास्टिंग की है.
• नुसरत भरूचा की ‘जन हित में जारी’ और ‘छोरी’, आयुष्मान खुराना की ‘डॉक्टर जी’, बॉबी देओल की ‘आश्रम-3’ और ‘लव हॉस्टल’, ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी की ‘ये काली काली आँखें’, शेफाली शाह की ‘ह्यूमन’, ऋत्विक भौमिक और रवि किशन की ‘विस्सल ब्लोअर’, अजय देवगन की ‘भुज’, जमील खान और गीतांजलि कुलकर्णी की ‘गुल्लक’, जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुवीर सिंह की ‘पंचायत’, जीतेन्द्र कुमार की ‘कोटा फैक्ट्री’, कुछ टीवी सीरियल जैसे सोनी टीवी का शो ‘कामना’ और ‘एक दूजे के वास्ते सीजन-2’ जैसे कई प्रोजेक्ट्स में कास्टिंग की.
सम्मान
• बतौर प्रोड्यूसर शिखा भारद्वाज की लघु फ़िल्म 'डिनर' को खजुराहो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल और विन्ध्य इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में श्रेष्ठ लघु फिल्म के सम्मान से नवाज़ा गया.
रुचियां: अभिनय, घूमना.
अन्य जानकारी: कॉलेज के दौरान एक एनजीओ ‘एम्बिशन अ ड्रीम’ से जुड़कर गरीब और असहाय लोगों की मदद करती थी. शिखा मध्यप्रदेश की जानी मानी कास्टिंग डायरेक्टर हैं. इनका मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के कलाकारों को उचित मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपना लक्ष्य हासिल कर सकें. द फिल्म हब के द्वारा अब तक लगभग एक हज़ार कलाकारों को प्लेटफार्म मिला है. इनकी टीम सक्रिय रूप से नए लोगों को मनोरंजन की फील्ड में काम करने का मौका दे रही है. हर साल लगभग 30 से 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोज़गार मिलता है.