सीमा कुरैशी

Hot
-15%
सीमा

सीमा कुरैशी

genieplacementservices@gmail.com. वेब: www.genieinfomedia.com

2023-11-07 03:23:56

225

जन्म दिनांक: 25 जनवरी, जन्म स्थान: महू (म.प्र.).

 

माता: श्रीमती सईदा कुरैशी, पिता: श्री मो. इनाम कुरैशी.

 

शिक्षा: एमबीए.

 

व्यवसाय: संस्थापक निदेशक-जिनी प्लेसमेंट सर्विसेज.

 

करियर यात्रा: उच्च स्तरीय संस्थानों में मैनेजमेंट का काम करने का 10 वर्षों का अनुभव. वर्ष 2006 में जिनी द वर्चुअल इन्फो बैंक इन्फोमीडिया (डायरेक्टरी) के रूप में कार्य की शुरुआत. वर्ष 2010 में इसका स्वरूप बदलते हुए जिनी प्लेसमेंट सर्विसेज की स्थापना की.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• पत्रिका समूह द्वारा इंदौर की सबसे कम उम्र की महिला प्रबंध निदेशक के रूप में सम्मानित.

 

रुचियां: किताबें पढ़ना, संगीत और फिटनेस.

 

अन्य जानकारी: 'जिनी द वर्चुअल इन्फो बैंक' एक ऐसी इन्फोमीडिया है, जहां सभी व्यापारिक समस्याओं का समाधान मौजूद है. जिनी के पास विभिन्न व्यवसायों से संबंधित एक विशाल डाटा बैंक उपलब्ध है. कम्प्यूटर्स, आईटी सेवायें, ऑटोमोबाइल्स, हॉस्पिटल एवं नर्सिंग सेवाएं, ज्वेलर्स, होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी, टूर्स एंड ट्रेवल्स, गारमेंट्स, इंस्टीट्यूशंस, स्कूल एवं कॉलेज आदि ऐसे अनेक क्षेत्र हैं, जहां जिनी द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा जिनी की पुलिस, फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, नगर निगम, ब्लड  बैंक, रेलवे आदि की नि:शुल्क सेवाएं भी उपलब्ध हैं.