टिम्सी राय

Hot
-15%
टिम्सी

टिम्सी राय

raitimsi@gmail.com.

2023-11-07 02:40:25

274

जन्म दिनांक: 16 अप्रैल, जन्म स्थान: ग्वालियर. 

 

माता: श्रीमती बिनेश पवैया, पिता: श्री कौशल पवैया. 

 

जीवन साथी: श्री विशाल राय. संतान: पुत्र -02. 

 

शिक्षा: एम.ए., बी.एड, एमएड, पीजीडीईए (सिम्बायोसिस), साइकोलॉजिकल काउंसलिंग इन एजुकेशन (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ काउंसलिंग दिल्ली). 

 

व्यवसाय: निदेशक – एडवांस्ड एकेडमी स्कूल. 

 

करियर यात्रा: शिक्षणप्रशिक्षण कार्यों में 15 से अधिक वर्षों से कार्यरत, वर्ष 2000 से एडवांस्ड एकेडमी स्कूल (इंदौर) का संचालन.

 

उपलब्धियां/सम्मान

• एम.ए. (English Literature) में विवि. की टॉपर तथा तत्कालीन शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित

•  बी.एड. में विवि. की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त तथा स्वर्ण पदक से सम्मानित

•  शैक्षणिक प्रशासन में सिम्बायोसिस पुणे से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में उच्चतम स्कोर प्राप्त

• उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने पर अनुभूति सेवा संस्थान द्वारा महिला दिवस पर सम्मानित

•  समाचार पत्रों में  उपलब्धियों और कार्यों पर लेख प्रकाशित

•  स्थानीय स्तर पर अनेक पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त

• बच्चों की बेहतर परवरिश और शैक्षणिक विषयों पर अनेक आलेख प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित 

 

विदेश यात्रा: सिंगापुर, मलेशिया, नेपाल, हांगकांग, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मकाउ आदि. 

 

रुचियां: लिखना, संगीत सुनना और छात्रों के लिए काम करना. 

 

अन्य जानकारी: इंदौर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा उद्यमियों, प्रभावशाली शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए देवार्थ पुरस्कारों का आयोजन. कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक छात्रों के साथ वर्चुअल कैम्पेन का आयोजन, लॉकडाउन अवधि के दौरान जब सभी स्कूल बंद थे, तब 1 माह तक प्राइमरी टीचर्स के साथ फ्री ऑनलाइन क्लासेस (देवार्थ फ़्री ऑनलाइन क्लासेस) संचालित की, जिसका लाभ देश के कई बच्चों और उनके अभिभावकों ने उठाया. निपानियाइंदौर के गाँवों में छात्रों के साथ किसान अधिकार, ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता, सेविंग गर्ल चाइल्ड, स्वास्थ्य और सफाई आदि विषयों पर जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटकों का समय-समय पर आयोजन, छात्रों को प्रेरित करने के लिए वृक्षारोपण अभियान, सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए गुड टच और बैड टच पर वर्कशॉप. शिक्षा से वंचित गरीब छात्रों के लिए स्कूल में टैलेंट शो का आयोजन, स्कूली प्रतियोगिताओं में ओल्ड एज होम्स के बुजुर्गों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण. स्कूल के छात्र रक्षाबंधनदिवाली आदि त्योहार वृद्धाश्रम तथा अंध विद्यालय के छात्रों के साथ मनाते हैं. पॉलिथीन बैग का उपयोग बंद करने के लिए छात्रों के साथ रैली का आयोजन किया. छात्रों को कागज़ के थैले बनाने के लिए प्रेरित किया और ऐसे हजारों थैले बनाकर इंदौर के कई पथ  विक्रेताओं को दिए. छात्रों के साथ स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन, लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए भी बच्चों के साथ अभियान चलाया. आईएमएसदेवी अहिल्या वि.वि. में ‘नई शिक्षा नीति 2020’ के क्षेत्रीय सम्मेलन में ‘प्राथमिक शिक्षा में अभिनव शिक्षण अभ्यास’ पर पेपर प्रस्तुत