जन्म दिनांक: 08 मार्च 1993, जन्म स्थान: ग्वालियर.
माता: श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, पिता: श्री मनोज श्रीवास्तव.
शिक्षा: इंजीनियरिंग (कम्प्यूटर साइंस).
व्यवसाय: उद्यमी/एथलीट.
करियर यात्रा: जनवरी 2016 से फरवरी 2020 तक ‘आदर्श प्रा. लि.’ में उपाध्यक्ष. वर्ष 2000 से आदर्श टेक्नोसॉफ्ट प्रा. लि. में निदेशक के रूप में कार्यरत. निदेशक- पर्पल टर्टल फाउंडेशन, निदेशक- एमएसए एड टेक प्रा. लि., वर्ष 2000 से ‘करियर सोसायटी’ में कार्यरत (बोर्ड सदस्य),
उपलब्धियां/सम्मान
• तैराकी, बास्केटबॉल और स्क्वैश की नेशनल प्लेयर रही अंकिता ओलिम्पिक्स संस्था द्वारा आयोजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए दो गोल्ड जीतने वाली (59 देशों के 3000 खिलाड़ियों में -लंबी कूद एवं गोला फेंक में) पहली भारतीय खिलाड़ी.
• वर्ष 2018 में यू.के. चैपियनशिप में तीसरा गोल्ड मेडल तथा 100 मीटर रेस में रजत पदक (2019) प्राप्त किया
• ब्रांड एम्बेसडर- 1. खेल एवं युवा विभाग, महिला एवं बाल विकास (भारत सरकार), 2. ऑर्गन इंडिया, 3. रन भोपाल रन, 4. मैरिएट्स ‘रन टू गिव और 5. फिट इंडिया (2019).
सम्मान
• ऑल इंडिया विमेंस क्लब द्वारा ‘शाइनिंग स्टार अवार्ड’
• काव्य रंजन फाउंडेशन द्वारा ‘यूथ पर्सन ऑफ द इयर’ अवार्ड (खेल एवं व्यवसाय- 2019)
• अखिल भारतीय कायस्थ फाउंडेशन द्वारा मानद पुरस्कार (2019)
• नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स द्वारा ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान’ (2019)
• म.प्र. सरकार द्वारा ‘उत्कृष्टता पुरस्कार’ (खेलों में 2019)
• एनिमेशन एक्सप्रेस द्वारा एनिमेशन, वी.एफ.एक्स. गेमिंग एवं कॉमिक्स उद्योग के कार्य में पुरस्कृत (2020)
• भारतीय उद्योग परिसंघ एवं साधना न्यूज द्वारा ‘युवा आइकन अवार्ड’ (2021) सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान तथा पुरस्कार प्राप्त.
विदेश यात्रा: जर्मनी, अमेरिका, इटली, हांगकांग, फ्रांस, लंदन, थाईलैंड, इंडोनेशिया, आयरलैंड, फ्लोरिडा, न्यू कैसल, यूके आदि देशों की अनेक बार यात्राएं.
रुचियां: साहसिक खेल, पर्यटन, लेखन.
अन्य जानकारी: देश की सबसे युवा लिवर डोनर अंकिता ने 2014 में अपनी मां को लिवर का 74 फीसदी हिस्सा दान किया था. मानद सदस्य- भारतीय उद्योग परिसंघ के यंग इंडियंस एवं इंडियन वीमन नेटवर्क (2019).