जन्म दिनांक: 22 मार्च 1994, जन्मस्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती सुधा जैन, पिता: श्री मुकेश जैन.
शिक्षा: मास्टर्स इन परफॉर्मिंग आर्ट्स (कथक नृत्य).
करियर यात्रा: घर में चित्रकला और गायन-वादन का माहौल बचपन से ही मिलने के कारण कला की तरफ रुझान हमेशा से रहा. बचपन से ही नृत्य सीखना शुरू किया. 3 साल भरतनाट्यम सीखने के बाद 12 साल वी.अनुराधासिंह के पास कथक में रायगढ़ घराने की तालीम ली. बाद में उनके साथ अनेक कार्यक्रमों में (रायपुर, भोपाल, दिल्ली, उड़ीसा, जयपुर, हैदराबाद आदि) परफार्म किया. नृत्य में प्रभाकर हो जाने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से कथक में मास्टर्स किया. यहाँ इन्होंने डॉ. विधि नागर जी और डॉ. दिपान्विता सिंह रॉय जी से कथक के लखनऊ घराने की तालीम ली. वर्तमान में आकृति भोपाल में कथक क्लासेस चला रही हैं.
उपलब्धियां/सम्मान
• बचपन में अनेक पेंटिंग प्रतियोगिताएं जीतीं.
• कॉलेज के दौरान युवा उत्सव के सोलो क्लासिकल डांस काम्पटीशन में कॉलेज स्तरीय, विवि स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय काम्पटीशन जीते
• 2016-17 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला भोपाल के जिला स्तरीय युवा उत्सव में सोलो क्लासिकल डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया
• बनारस में 2017 में घाट संध्या जैसे शो करने का अवसर मिला
• भोपाल के आस-पास अनेक स्थानों पर सोलो शो किया
• नवलय संस्था के साथ जुड़कर वहां भी अनेक शोज़ किए
• 2019 में हुए लोकरंग में मंचित नाटक 'तिरिया फूल' में मुख्य किरदार निभाया.
रुचियां: सभी प्रकार की कलाओं में रुचि.
अन्य जानकारी: लॉकडाउन के दौरान इन्होंने एक प्रयोग किया जिसमें गायक मुकेश के पुराने गीत पर कथक नृत्य किया. इस एक्सपेरिमेंट को इतनी सराहना मिली कि प्रसिद्ध टीवी शो- सारेगामा ने अपने फेसबुक पेज पर भी उस वीडियो को शेयर किया. 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने उसे देखा और पसंद किया. आकृति ऑनलाइन क्लासेस भी चलाती हैं, जिसमें विदेश के लोग भी नृत्य सीखते हैं.