जन्म: 2 सितंबर, स्थान: शाजापुर (म.प्र.).
माता: श्रीमती कान्ता भट्टर पिता: स्व. देवकीनंदन.
जीवन साथी: श्री नवीन सोनी. संतान: पुत्र -02.
शिक्षा: बी.कॉम, डिप्लोमा-कथक, बी डांस, एम. डांस (अध्ययनरत). व्यवसाय: नृत्यांगना/संस्थापक – सरस्वती कथक कला केन्द्र.
करियर यात्रा: वर्ष 2016 में सरस्वती कथक कला केंद्र की नींव रखी. इस संस्था के माध्यम से शहर की उभरती कलाकारों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर शास्त्रीय नृत्य प्रशिक्षण कार्य तथा मंचीय प्रस्तुतियां जारी.
उपलब्धियां/पुरस्कार:
• दैनिक भास्कर सीहोर द्वारा स्वच्छता स्लोगन में प्रथम आने पर सम्मानित
• पत्रिका समूह द्वारा कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पत्रिका अचीवर अवार्ड,
• रुपाली को उनकी प्रतिभा के लिये म.प्र. पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं महिला मंडल, संगीतिका म्यूज़िक कॉलेज, खेल एवं युवा कल्याण विभाग - सीहोर, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, हरियाणा, नगर पालिका - सीहोर, जनपद पंचायत - सीहोर, जिला निर्वाचन कार्यालय - सीहोर, नवांकुर क्लब - शाजापुर, नवोदित कला मंच - सीहोर, साहित्य साधना मंच - सीहोर, सिद्धपुर सांस्कृतिक चेतना मंच - सीहोर, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन, ऑल इंडिया कल्चरल सोसाइटी - कटक सहित अनेक संस्थाओ द्वारा सम्मानित किया गया
• म.प्र. शासन द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में कथक की शानदार प्रस्तुति के लिए वर्ष 1994 से 1996 तक सीहोर जिले के अलावा ग्वालियर एवं बैतूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित
• नवोदित कला मंच द्वारा नृत्य के क्षेत्र में सीहोर को गौरवान्वित करने हेतु नृत्य विद सम्मान (2023)
• कोविड-19 के दौरान अनेक ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर तीज क्वीन, क्वारंटाइन क्वीन, करवाचौथ क्वीन, क्लासिकल कथक विजेता, फोक नृत्य विजेता, देशभक्ति नृत्य विजेता की उपलब्धियां अर्जित की.
नृत्य प्रस्तुतियां- कला एवं संस्कृति से जुड़े शासकीय एवं अशासकीय मंचों पर अनेक प्रस्तुतियां.
अन्य जानकारी: रुपाली शहर में मिनी इला अरुण के नाम से भी जानी जाती हैं. उन्होंने संगीत की शिक्षा सीहोर के प्रसिद्ध संगीत गुरु पंडित वासुदेव जी मिश्रा से प्राप्त की. वर्ष 2000 में शादी के बाद कुछ वर्ष विराम लेने के बाद नृत्य के क्षेत्र में फिर से अध्ययन करना शुरू किया और वर्ष 2020 में बी.डांस में डबल ग्रेजुएशन किया. उभरती प्रतिभाओं को उचित मंच उपलब्ध कराने तथा उनके करियर को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से सरस्वती कथक कला केन्द्र निकट भविष्य में स्वयं का कॉलेज शुरू करने की दिशा में कार्यरत.
रुचियां: नृत्य, गायन और बाग़बानी, डांस रियलिटी शोज देखना.