जन्म: 17 नवंबर 1975, स्थान: केशोद (गुजरात).
माता: श्रीमती दक्षा बेन दवे, पिता: श्री नवीन चंद्र दवे.
जीवन साथी: श्री हितेश रावल, संतान: पुत्र- 02.
शिक्षा: बी.कॉम., डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा- ड्रेस डिजाइनिंग. व्यवसाय: संस्थापक-बुटीक ‘दिव्यफल द क्रियेशन्स’.
करियर यात्रा: वर्ष 2011 में 16 कस्टमाइज्ड डिजाइनर साड़ियों से काम की शुरुआत, फिर वेस्टर्न इण्डोवेस्टर्न, ट्रेडिशनल आउटफिट्स एण्ड ब्राइडल, आल टाइम्स हैण्ड वर्क, मशीन वर्क, ब्लॉक प्रिंट, स्टिचिंग, पुरानी भारी साडिय़ों से डिजाइनर आउटफिट्स बनाने का काम शुरू किया. वर्तमान में ड्रेस डिजाइनिंग के साथ फैशन शो कार्य में संलग्न.
उपलब्धियां/सम्मान
• वीपीआर एंटरटेनमेंट लिमिटेड अहमदाबाद के साथ वीपीआर मिसेज इंडिया 2021 और 2022 तथा उनकी गुजराती फिल्म 'मुक्ति' के गाने ‘तारा प्यार मा थाई गयो अगल...’ के लिए कॉस्टयूम पार्टनर
• मिसेज इंडिया इवेंट 2022 (अहमदाबाद) में जूरी सदस्यों में शामिल. इस शो में उनके डिजाइनर परिधानों का प्रदर्शन भी किया गया
• अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सम्मानित.
• दिव्यफल द क्रियेशन्स’ द्वारा खादी एवं हथकरघा को बढ़ावा देने अनेक फैशन शो का आयोजन.
• अक्टूबर 2022 में मानस भवन, भोपाल में 35 मॉडल्स (जिसमें युवा और गृहिणी महिलाएं शामिल) के साथ हैंडलूम फैशन शो का आयोजित किया.
रुचियां: गायन, नृत्य, यात्रा करना.
अन्य जानकारी: उनके डिजाइन किये कपड़ों की मांग अब मध्यप्रदेश के अलावा देश के कई शहरों में है. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से ज़रूरतमंद लड़कियों को ड्रेस डिजाइनिंग का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाती हैं. भोपाल के कई प्रतिष्ठित क्लबों की सक्रिय सदस्य.