रश्मि जैन

Hot
-15%
रश्मि

रश्मि जैन

rangriet06@gmail.com

2023-02-09 01:31:59

208

जन्म: 6 फरवरी, स्थान: ललितपुर (उप्र).

 

माता: श्रीमती विजया जैन, पिता: डॉ. राजेंद्र जैन.

 

जीवन साथी: श्री मनीष जैन. संतान: पुत्र- 01, पुत्री -02.

 

शिक्षा: डिप्लोमा- फैशन डिजाइनिंग एंड मार्केटिंग, एम.ए. (इकोनॉमिक्स/ फाइन आर्ट्स).

 

व्यवसाय: संस्थापक/अध्यक्ष – रंगरिएट (पेलेस ऑफ़ आर्ट).

 

करियर यात्रा: एक फैशन इंस्टीट्यूट ललितपुर से एम्ब्रॉयडरी टीचर के रूप में कार्य की शुरुआत. वर्ष 2002 से 2007 तक ड्रेस डिजाइनिंग का कार्य किया. वर्ष 2018 में रंगरिएट संस्था की स्थापना के साथ ही कला प्रशिक्षण कार्य तथा स्वतंत्र कलाकार के रूप में कार्य जारी.

 

उपलब्धियां/सम्मान: नारी  शक्ति सम्मान (2019), बंगाल आर्ट फोरम द्वारा गोल्ड मेडल/कला रत्न सम्मान (2020), शब्द साधना और सांस्कृतिक सोसायटी भोपाल से एनुअल अवार्ड (2019), मां कला शक्ति एवं संवेदना इंटरनेशनल अवॉर्ड एंड ग्रुप एग्जीबिशन-पुणे, अवार्ड ऑफ वूमेन एम्पावरमेंट भोपाल. वर्कशॉप/एग्जीबिशन- थूली आर्ट वर्कशॉप- केरला, तंजोर एंड रिलीफ पेंटिंग वर्कशॉप- दिल्ली, सिपोरेक्स म्यूरल वर्कशॉप-मुंबई, पर्सपेक्टिव एंड कम्पटीशन-केरला, लाइपन वर्कशॉप- दिल्ली, सिपोरेक्स मिक्स मीडिया-मुंबई, भोपाल ओन कैनवास रविन्द्र भवन-भोपाल, पेंटिंग एग्जीबिशन (निम्बस आर्केड भोपाल), आर्ट संचय पेंटिंग एग्जीबिशन एंड कम्पटीशन –भोपाल, धूलिकण पेंटिंग एग्जीबिशन भोपाल, बुंदेलखंड नेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन- झांसी, अद्वैत उत्सव इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सागर. रुचियां: कुकिंग, पेंटिंग, ट्रैवलिंग.

 

अन्य जानकारी:  रश्मि वैसे तो कला की अधिकतर विधाओं में अपना हस्तक्षेप रखती हैं, लेकिन उनकी विशेषता स्क्ल्पचर और म्यूरल आर्ट्स में है. रंगरिएट संस्था स्थापित करने का उद्देश्य स्वयं की रुचि को नये-नये आयाम देने के साथ-साथ टेलेंटेड कलाकारों को सही दिशा देते हुए प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध करवाना है.