डॉ. सीमा अग्रवाल

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. सीमा अग्रवाल

अग्रवाल

2023-04-19 04:53:50

176

जन्म: दिनांक 8 फरवरी 1977, जन्म स्थान : दिल्ली.

 

माता: श्रीमती संतोष गोयल, पिता: श्री सी.एल. गोयल.

 

जीवन साथी: श्री पवन अग्रवाल. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.

 

शिक्षा: एम.एस.सी., एम.बी.ए. (मार्केटिंग), पी.एच.डी. (रसायन शास्त्र),  तथा योग विशारद.

 

व्यवसाय: प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष 

करियर यात्रा: निजी और सरकारी कॉलेजों में 15 से अधिक वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है. उन्होंने न्यू जैन हाई सेकेंडरी स्कूल से विज्ञान शिक्षक के रूप में करियर की शुरुआत की. कुछ महीने यहाँ काम करने के बाद वर्ष 2004 में क्रिश्चियन एमिनेंट महाविद्यालय, इंदौर में डिमॉन्स्ट्रेटर पद पर कार्य किया. 2005 में सहायक प्राध्यापक के रूप में पदोन्नत होते हुए वर्ष 2013 तक इसी संस्थान में अपनी सेवाएं दीं. वर्ष  2016 से सितंबर 2019 तक श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय, इंदौर में पहले एसोसिएट प्रोफेसर और फिर पदोन्नति होकर प्रोफेसर के पद पर आसीन हुई साथ ही विभागाध्यक्ष का कार्यभार भी संभाला. अक्टूबर 2019 से जनवरी 2023 तक एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर पदस्थ रहीं. वर्तमान में आईएसबीए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, इंदौर में प्रोफेसर और एचओडी के रूप में कार्यरत हैं.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार :

1.  पुणे से हैंडमेड पेपर में मैनेजरियल कोर्स कर भारत में 12वीं रैंक हासिल की.

2.  रसायन विज्ञान में 01 विद्यार्थी को इनके मार्गदर्शन में पीएचडी की डिग्री अवार्ड.

3. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उच्च स्तर के जर्नल में 30 से ज्यादा पेपर प्रकाशित, जिनमें से 6  स्कोप दि अमेरिकन जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं.

4. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में योग विषय पर अनेक आलेख प्रकाशित.

5, इंजीनियरिंग केमिस्ट्री पर एक किताब प्रकाशित हो चुकी है साथ ही तीन सम्पादित किताबें  शीघ्र प्रकाश्य.

 

सम्मान-

1.  त्रैमासिक पत्रिका ‘लीडिंग लेडी फाउंडेशन’ मुंबई के (जून 2021) कवर पेज पर स्टोरी प्रकाशित तथा 'मोस्ट इंस्पायरिंग लेडी’ टाइटिल से सम्मानित.

2.  रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा “True Gems Women of Pride” सम्मान (7 मार्च 2021).

3.  WFST (world federation of science and technology) एवं RFI (research foundation of India) के द्वारा International Award for Innovative and Dedicated Teaching Professional (2019)

 

रुचियां: किताबें पढऩा, नई-नई चीजों के बारे में जानना, करियर काउंसलिंग, कुकिंग.

 

अन्य जानकारी: सीमा जी रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया में मप्र राज्य सचिव और ई-शक्ति मालवा प्रांत की समन्वयक होने के साथ ही  ISROSET जर्नल की साथी सदस्य और विज्ञान भारती की सक्रिय सदस्य भी हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं और सम्मेलनों के समन्वयक हैं साथ ही उन्होंने महिला कल्याण समिति (श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय) की संयोजक की जिम्मेदारी भी संभाली हैं.

 

स्मार्ट गर्ल प्रोजेक्ट की मास्टर ट्रेनर के रूप में अभी विभिन्न महाविद्यालयों में स्मार्ट गर्ल प्रोजेक्ट के तहत 200 से अधिक टीचर्स एवं 1000 से ज्यादा लड़कियों को प्रशिक्षण दे चुकी हैं.  इस ट्रेनिंग द्वारा लड़कियों में अपने परिवार और स्वयं  के प्रति सकारात्मकता आती है एवं उनकी सोच का दायरा विस्तृत होता है. इसके अलावा लड़कियां अपने साथ हुए गलत व्यवहार को भी खुलकर बता पाती हैं और उसका हल निकालती हैं.