जन्म दिनांक : 15 अक्टूबर 1980, जन्म स्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती नलिनी जाधव, पिता: श्री वसंत जाधव.
जीवन साथी: श्री अभिजीत सक्सेना. संतान: पुत्री-02.
शिक्षा: बी.कॉम (कम्प्यूटर-2001), एम.कॉम (मैनेजमेंट-2003) बरकतउल्ला विवि., मोंटेसरी ट्रेनिंग (2007) नागपुर विवि., एमबीए (एचआर-2010) सिक्किम मणिपाल विवि, एमबीए, बी.एड. (2020) बरकतउल्ला विवि., अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र- आईईएलटीएस सर्टिफिकेट (2021), टीईएफएल/टीईएसओएल सर्टिफिकेट (2021).
व्यवसाय: इंटरनेशनल एजुकेटर @ हैलो लर्नर्स, संस्थापक- ग्लोबल एजुकेटर्स. (द पर्सनैलिटी कार्वर फॉर पब्लिक स्पीकिंग, क्रिएटिव राइटिंग, कम्युनिकेशन एंड रीडिंग स्किल्स (फोनेटिक्स), प्रधानाचार्य- निडो प्री स्कूल, लेखन.
जीवन यात्रा/करियर यात्रा: ग्लोबल एजुकेटर्स की संस्थापक, एक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक और एक लेखिका मणि जी को 17 से अधिक वर्षों का शैक्षणिक अनुभव है. उन्होंने लवडेल स्कूल, भोपाल से किंडरगार्टन शिक्षक के रूप में कार्य की शुरुआत की. यहां वर्ष 2001 से 2005 तक कार्य करने के बाद दिसंबर 2006 से अप्रैल 2008 तक जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (द जैन इंटरनेशनल स्कूल, नागपुर) में प्रभारी और समन्वयक, मई 2008 से जुलाई 2011 तक एयर होस्टेस अकादमी, नागपुर में सहायक प्रबंधक, दिसंबर 2011 से मार्च 2014 तक ग्रीनवुड हाई इंटरनेशनल स्कूल, नागपुर में क्लस्टर प्रमुख, अगस्त 2016 से 2019 तक स्प्राउट्स स्कूल भोपाल में प्रभारी का दायित्व संभाला, जनवरी 2022 से अब तक निडो - द लर्निंग नेस्ट स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में सेवायें जारी.
पुरस्कार/उपलब्धियां:
प्रकाशन- लेखिका 'द एजुकेशन स्क्वायर', सहलेखिका - 'सुपर पॉवर वुमन'
सम्मान- अनेक शैक्षणिक, खेल और पाठ्य सहगामी पुरस्कार
• एक्सीलेंट एजुकेटर अवार्ड
• एनसीसी-नेवल विंग ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त,
• राइफल शूटिंग, सेलिंग, रोइंग, जिमनास्ट और स्विमिंग में पुरस्कार
• यूनिवर्सिटी टॉपर - मॉन्टेसरी ट्रेनिंग एंड अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन
• बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड- मॉन्टेसरी ट्रेनिंग एंड अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन
• जेजीआई में फेवरेट टीचर अवार्ड
• उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार (शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार)
• सुपर पावर महिला पुरस्कार- नई दिल्ली (25 मार्च 2023),
• रोटरी क्लब, नागपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अनेक राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में बतौर निर्णायक उपस्थित
• 26 फरवरी 2023 में आयोजित गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड स्पीच रिले के लिए चयनित .
• भोपाल दूरदर्शन के साथ दो साल तक विभिन्न कार्यक्रमों (जैसे टॉक शो, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग और कंपेयरिंग) में काम किया.
• जी20 जनभागीदारी शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में एक वक्ता और अतिथि के रूप में एमपी राज्य का प्रतिनिधित्व.
अन्य जानकारी: स्कूल के शैक्षणिक, प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों का गहन अनुभव, दुनिया भर के सभी आयु वर्ग (5-50 वर्ष) के लोगों को पब्लिक स्पीकिंग, क्रिएटिव राइटिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि का प्रशिक्षण. मेघे ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, एनआईटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट नागपुर सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए 500 से अधिक कार्यशालाओं का आयोजन और प्रशिक्षण. पुस्तक -‘शिक्षा और पालन-पोषण’ विषय पर लेखन कार्य जारी.
विदेश यात्रा: थाईलैंड मलेशिया.
रुचियां: लिखना-पढ़ना, बागवानी, नई-नई चीजें सीखना-सिखाना, पेंटिंग.