जन्म दिनांक : 16 सितम्बर 1997, जन्मस्थान: सेंधवा. (म.प्र).
माता: श्रीमती किरण तोमर लाल, पिता: श्री राजेन्द्र लाल.
शिक्षा: एम.ए. (अध्ययनरत). व्यवसाय: कथक नृत्यांगना.
करियर यात्रा: तीन वर्ष की आयु से कथक सीखना प्रारम्भ किया. बाद में कथक नृत्य की विधिवत शिक्षा इन्होंने गुरु अल्पना वाजपेयी से ग्रहण की. सेंट मैरी स्कूल से दसवीं करने के बाद रीज़नल स्कूल से आर्ट्स विषय के साथ बारहवी उत्तीर्ण (टॉपर) की. नूतन कॉलेज से बी.ए. (म्युज़िक, हिस्ट्री, इंग्लिश) तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से एम.ए. (कथक नृत्य) की शिक्षा प्राप्त की. पहली नृत्य प्रस्तुति महज 12 वर्ष की उम्र में वर्ष 2008 में मानव संग्रहालय भोपाल में दी. तब से लेकर अब तक देश के प्रतिष्ठित मंचों पर अनेक नृत्य प्रस्तुतियां दे चुकी हैं. शिक्षा के साथ-साथ कला यात्रा अनवरत जारी है साथ ही अभिनय और निर्देशन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. वर्तमान में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल में नृत्य शिक्षिका तथा हार्मनी एकेडमी ऑफ डांस एंड म्यूजिक संस्था में बतौर नृत्य गुरु अपनी सेवाएं दे रही हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार:
• भारत सरकार द्वारा सीसीआरटी नेशनल स्कॉलरशिप- 2011
• इंटर स्टेट डांस कॉम्पटीशन में प्रथम स्थान (2012)
• इंटर यूनिवर्सिटी क्लासिकल डांस कॉम्पटीशन (सेंट्रल जोन) तृतीय स्थान
• ओपन यूथ फेस्टिवल म.प्र. में प्रथम स्थान
• इंटरनेशनल कला एक्सीलेंसी अवार्ड 2018 (काठमांडु नेपाल)
• नेशनल यूथ फेस्टिवल में म.प्र. का प्रतिनिधित्व
• नृत्य नाटिका ‘आवाहन’ का निर्देशन
• नाद नर्तन जर्नल ऑफ़ डांस एंड म्यूजिक -9 में शोध पत्र प्रकाशित (2021)
• इशिता ने शॉर्ट फिल्म ‘फोन कॉल’ में अभिनय किया और बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.
नृत्य प्रदर्शन
• डोवर लेन म्यूज़िक फेस्टिवल- कोलकाता
• मैहर महोत्सव
• 'भावानुभाव महोत्सव'- भारत भवन भोपाल
• 'मीरा फेस्टिवल' - भारत भवन भोपाल
• नेशनल कल्चरल फेस्टिवल ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी” इंदौर
• 36वां नेशनल कल्चरल फेस्टिवल ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी” चैन्नई, तमिलनाडु,
• 'उत्तराधिकार' जनजातीय संग्रहालय-भोपाल
• घाट संध्या-बनारस
• 'सिंहस्थ'-उज्जैन (2016)
• 'गुरुपूर्णिमा संगीत महोत्सव'-बकायन दमोह
• इंडिया थियेटर ओलम्पियाड -कटक-उड़ीसा
• इन्टरनेशनल डांस एंड म्यूज़िक फेस्टिवल-काठमांडू-नेपाल
• 34वां लोकरंग-भोपाल (2019)
• 'चक्रधर समारोह'- रायगढ़, छग (2019)
• पूर्वाचार्य संगीत समारोह -बी.एच.यू. बनारस (2020)
• ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मिंटो हाल-भोपाल 2020
• ‘गमक’ आदिवासी संग्रहालय भोपाल 2021
• 'खजुराहो महोत्सव'-खजुराहो 2021
• रज़ा फाउंडेशन-दिल्ली 2021
विदेश यात्रा: नेपाल काठमांडू
रुचियां: नृत्य, गायन, यात्राएं करना, कुकिंग.