जन्म: 11 अगस्त, स्थान: लखनऊ.
माता: श्रीमती विनीता माथुर, पिता: श्री दीपक माथुर.
जीवन साथी: श्री मनीष माथुर. संतान: पुत्र- 01. शिक्षा: बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 2005), एम. टेक (2015).
व्यवसाय: प्रोफेसर.
करियर यात्रा: बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद वर्ष 2005 से 2007 तक श्रीराम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज लखनऊ में बतौर लेक्चरर, वर्ष 2010 से मार्च 2014 तक ओरिएंटल इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कॉलेज भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर, वर्ष 2017 में अंशाभि टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड’ की स्थापना के बाद 2020 तक कंपनी की जिम्मेदारी संभाली. वर्ष 2021 से जून 2022 ओरिएंटल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कॉलेज भोपाल में सेवाएं दीं. विभिन्न संस्थानों (जैसे IIT Indore एवं पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात) में बतौर अतिथि वक्ता के रूप में कार्य कर रही हैं.
उपलब्धियां/पुरस्कार: नई शिक्षा नीति 2020 की ब्रांड एम्बेसडर, वरिष्ठ सदस्य -इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स (IEEE). नेपटल NPTEL (IIT Roorkee) ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई.
विदेश यात्रा: नेपाल. रुचियां: नृत्य एवं संगीत.
अन्य जानकारी: मेनिट भोपाल एवं निजी कॉलेजों में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों का वाचन. महिलाओं और बालिकाओं को इंजीनियरिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित कर मार्गदर्शन दे रही हैं. मप्र सरकार द्वारा चलाए गए ‘मिल बांचें अभियान’ में बतौर अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूल के बच्चों का उत्साहवर्धन किया. पाक कला में माहिर. अपने यूट्यूब चैनल पर स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बनाना भी सिखाती हैं. पिछले दस वर्षों से सड़क पर घूमते लावारिस पशुओं को खाना दे रही हैं