जन्म: 22 अक्टूबर 1953, स्थान: बिलासपुर (छ.ग.)
माता: श्रीमती कौशल्या भण्डारी, पिता: स्व. श्री मदन लाल भंडारी,
जीवन साथी: स्व. डॉ. के.सी. बतरा, संतान: पुत्र -02.
शिक्षा: एम.बी.बी.एस, एम.डी. (रविशंकर विवि. रायपुर)
व्यवसाय: स्त्री रोग विशेषज्ञ संस्थापक- (बत्रा नर्सिंग होम)
करियर यात्रा: वर्ष 1980 से स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं जारी. वर्ष 1981 में परासिया (छिंदवाड़ा) में बतरा नर्सिंग होम की स्थापना. वर्तमान में चिकित्सा सेवा के साथ समाज सेवा के कार्यों में भी सक्रिय.
उपलब्धियां/पुरस्कार: स्कूल में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी, मेडिकल कॉलेज में एथलीट एवं कैरम चैम्पियन, शीर्ष यूनिटी अवार्ड (1995). जैन समाज द्वारा अहिंसा अवार्ड (2010), चार्टर बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड (2011), लायनेस क्लब द्वारा एनीमिया प्रोजेक्ट हेतु विशेष अवार्ड, छिंदवाड़ा भास्कर एवं मैरीगोल्ड संस्था द्वारा महिला दिवस पर सम्मानित. आकाशवाणी में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा, राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में ‘कन्या भ्रूण हत्या’ पर परिचर्चा में सहभागिता, ,
विदेश यात्रा: भूटान. रुचियां: किताबें पढ़ना, समाज सेवा, मूवी देखना.
अन्य जानकारी: संरक्षण के उद्देश्य से नर्सिंग होम में प्रत्येक प्रसूता को घर जाते समय एक आम का पौधा इस वचन के साथ दिया जाता है कि बच्चे के साथ-साथ इस वृक्ष का लालन-पालन कर स्वस्थ वृक्ष बनाना है. अभी तक लगभग 200 पौधों का वितरण हो चुका है और यह काम लगातार जारी है.
सामाजिक कार्य एवं दायित्व- विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में सहभागिता, शीतकाल में ग्रामीण अंचलों में गर्म कपड़ों का वितरण, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में किशोरी शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, बतरा नर्सिंग होम द्वारा नवांकुर प्रोजेक्ट संचालित. वर्तमान में उड़ान एनजीओ की अध्यक्ष, परिवार परामर्श केंद्र में सलाहकार.