जन्म दिनांक: 17 अप्रैल 1995. जन्म स्थान: भोपाल.
माता: श्रीमती शुभ्रा खरे, पिता: श्री रवि खरे.
शिक्षा: प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के बोनी फाई स्कूल और सेंट थेरेसा गर्ल्स स्कूल से पूरी की. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मीठी बाई कॉलेज मुंबई से बैचलर ऑफ़ मास मीडिया में स्नातक की डिग्री हासिल की.
व्यवसाय: टेलीविजन अभिनेत्री.
करियर यात्रा: ऐश्वर्या एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टीवी धारावाहिकों में काम करती हैं. उन्होंने मुमताज़ खान और जावेद खान से अभिनय के गुर सीखे और स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे करियर बनाने के लिए मुंबई चली गईं.मॉडलिंग थिएटर से करियर की शुरुआत की.
• ऐश्वर्या को पहला ब्रेक वर्ष 2014 में प्रसिद्ध निर्देशक लाल विजय शाहदेव के शो ‘ये शादी है ये सौदा’ के साथ मिला. दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित इस धारावाहिक में उन्होंने 300 से अधिक एपिसोड्स में काम किया.
• वर्ष 2016 में लाइफ ओके पर प्रसारित धारावाहिक ‘जाने क्या होगा रामा रे’ में मुख्य भूमिका निभाई.
• इस शो के बाद ऐश्वर्या वर्ष 2017 में ज़ी टीवी के ‘विषकन्या- एक अनोखी प्रेम कहानी’ में अपराजिता की भूमिका में दिखाई दीं.
• उन्होंने स्टार भारत पर प्रसारित ‘साम दाम दंड भेद’ में बुलबुल नामधारी के रूप में मुख्य भूमिका निभाई.
• वर्ष 2019 में स्टार प्लस पर एकता कपूर के धारावाहिक ‘ये है चाहतें में’ उन्होंने नायक की बहन महिमा श्रीनिवासन के रूप में काम किया.
• वर्ष 2020 में उन्हें ‘नागिन-5’ में बानी की दत्तक बहन मीरा शर्मा के रूप में लिया गया. वर्ष 2021 से वे एकता कपूर के धारावाहिक ‘भाग्य लक्ष्मी’ में लक्ष्मी ओबेरॉय की भूमिका निभा रही हैं. एक मुख्य अभिनेत्री के रूप में यह उनकी बड़ी सफलता है.
उपलब्धियां/पुरस्कार:
• मिस एमपी अवार्ड
• प्राइड ऑफ एमपी अवार्ड
• यंग अचीवर अवार्ड सहित अनेक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त.
अन्य जानकारी: बचपन से ही अभिनय की शौक़ीन ऐश्वर्या के पिता रवि खरे भजन गायक और उनकी माँ शुभ्रा खरे आकाशवाणी रेडियो स्टेशन में उद्घोषक के रूप में काम करती हैं.
रुचियां: अभिनय, मॉडलिंग, नृत्य करना और यात्राएँ करना.