शेफाली शर्मा

Hot
-15%
शेफाली

शेफाली शर्मा

shefali_2887@yahoo.com

2023-01-06 05:25:21

268

जन्म: 28 अगस्त 1987. जन्म स्थान: दिल्ली.

 

माता: श्रीमती माया शर्मा, पिता: श्री वासुदेव शर्मा.

 

जीवन साथी: श्री आशीष ठेंगे. संतान: पुत्र -01.

 

शिक्षा: बी.एस.सी. केमेस्ट्री ऑनर्स, उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल, एम.एस.सी. (बायो केमेस्ट्री), बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल.

 

व्यवसाय: संचालक- पूर्व प्राथमिक शाला एवं डे केयर सेंटर.

 

करियर यात्रा: वर्ष 2010 से 2011 तक भोपाल स्थित उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में अध्यापन, वर्ष 2011 से 2013 तक भोपाल स्थित केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान में वरिष्ठ शोधकर्ता के पद पर कार्य करने के बाद वर्ष 2013 से अब तक किड्ज़ी की फ्रेंचाइज़ी लेकर पूर्व प्राथमिक शाला एवं डे केयर सेंटर का संचालन. गैर शासकीय संगठन मेजर अमित एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रयासरत. इसी बीच लेखन कार्य (कविताएं) से भी जुड़ी रहीं, इन्हें बच्चों के बारे में लिखना पसंद है. वागर्थ, समावर्तन, छत्तीसगढ़ मित्र, पाठ पत्रिका, पहले-पहल, साँझी बात, आंचलिका, सुख़नवर, कलमकार, दुनिया इन दिनों, अभिनव सम्बोधन, काव्य स्पंदन, साहित्यायन, शैक्षिक दख़ल, सुबह सवेरे दैनिक समाचार पत्र, लोकजतन समाचार पत्र, सत्यास्त्र समाचार पत्र, पत्रिका एवं दिव्य एक्सप्रेस में रचनाएं प्रकाशित. समय-समय पर आकाशवाणी छिंदवाड़ा से वार्ताओं एवं कविताओं का प्रसारण.

 

उपलब्धियाँ/पुरस्कार: साहित्यिक - बच्चों की सुरक्षा पर केंद्रित पुस्तिका 'बातें अपनी सुरक्षा की' का लेखन एवं प्रकाशन. साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा प्रकाशित 'बाल कविता संचयन' में बाल कविताएँ शामिल, सृजनलोक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित काव्य संग्रह 'दर्द के काफिले' में कविताएं शामिल.

 

सम्मान- इनर व्हील क्लब छिंदवाड़ा द्वारा “नेशन बिल्डर अवार्ड” (2017), महिला पतंजलि योग समिति छिंदवाड़ा द्वारा सम्मान (2018), पुनर्नवा पुरस्कार (2020).

 

कविता पाठ- ग्वालियर में आयोजित 15वें मुकुट बिहारी सरोज सम्मान में कविता पाठ (2019), एकता परिषद के मंच से कविता पाठ, म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मेलन की संभावना श्रृंखला, कलमप्रिया एवं गिरिजा माथुर जन्म शताब्दी समारोह में कविता पाठ,  युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच, छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में कविता पाठ. याद-ए-अक्षत (2020)  के अंतर्गत आयोजित कवि सम्मेलन में कविता पाठ.

 

रुचियां: किताबें पढ़ना, फिल्में देखना और घूमना.

 

अन्य जानकारी: बच्चों की सुरक्षा हेतु पहल, "चाइल्ड अब्यूज़ प्रिवेंशन प्रोग्राम" के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा की दिशा में कार्य कर रही हैं. सितंबर 2017 से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 8600 बच्चों को जोड़ा जा चुका है.