जन्म: 21 सितम्बर 1980, स्थान: वाराणसी.
माता: श्रीमती सुमन सिंघल, पिता: श्री प्रदीप सिंघल
जीवन साथी: सी.ए. अभिषेक गुप्ता. संतान: पुत्र– 01, पुत्री- 01.
शिक्षा: बी.कॉम, एफ.सी.ए., डी.आई.एस.ए.(आई.सी.ए.आई.), विशारद डिग्री (संगीत).
व्यवसाय: चार्टर्ड अकाउंटेंट.
करियर यात्रा: 1998 में कार्मल कान्वेंट स्कूल से 12th, नूतन गर्ल्स कॉलेज से 2001 में प्रथम स्थान लेकर बी.कॉम कम्प्लीट किया. वर्ष 2004 में सी.ए. की डिग्री लेने के साथ ही इसी वर्ष से प्रैक्टिस प्राम्भ. 2009 में पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स डीसा (diploma in information systems audit) किया. सी.ए. प्रोफेशन में 16 वर्षों का अनुभव. accounting, auditing, taxation, management consultancy services के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के ऑडिट कार्य का व्यापक अनुभव, प्रैक्टिस के अलावा सी.ए. छात्रों का मार्गदर्शन व करियर काउंसिलिंग सतत जारी.
उपलब्धियां/पुरस्कार: 2001 में सरोजिनी नायडू कॉलेज से B.Com में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सी.ए. स्टूडेंट्स के लिए आयोजित विभिन्न सम्मेलनों में होस्ट, जज, स्पीकर के रूप में शामिल. सी.ए. इंस्टीट्यूट भोपाल ब्रांच की गतिविधियों में सक्रिय. Diploma in information systems Audit in 2009, Certificate Course on Concurrent Audit of Banks in 2014, रु
चियां: संगीत, रीडिंग, डांसिंग