प्रियंका शक्ति ठाकुर (बेदी)

Hot
-15%
प्रियंका

प्रियंका शक्ति ठाकुर (बेदी)

priyankabedithakur@gmail.com

2024-02-06 07:51:43

183

जन्म दिनांक: 10 जून 1991. 


जन्म स्थान:.भोपाल. 


माता:, श्रीमती संध्या बेदी, पिता: श्री प्रदीप बेदी.  


जीवन साथी:. शक्ति आर. ठाकुर.  संतान: पुत्र -02.

 

शिक्षा: बी.सी.सी.ए.- बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल, मास्टर इन फाइन आर्ट्स (ड्रामेटिक्स)- आरटीएम वि.वि. नागपुर से किया. कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (महाराष्ट्र) से बैचलर ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट (कथक) की डिग्री तथा ड्रामेटिक्स में पीएचडी जारी है.  

 

व्यवसाय: रंगकर्मी, निर्माता-निर्देशक. भारत टूर्स एंड ट्रेवल्स की प्रबंध निदेशक.


जीवन यात्रा/करियर यात्रा: 13 वर्ष की उम्र में नाट्य निर्देशक बालेन्द्र सिंह ने अपने नाटक लाला हरदौल में काम करने का अवसर दिया. पहली बार 2005-06 में राजेश भदौरिया के निर्देशन में नाटक ‘कन्यादान’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला. उसके बाद भोपाल में सतीश मेहता, संजय मेहता, हबीब तनवीर, जयंत देशमुख, बालेन्द्र सिंह, अशोक बुलानी सहित कई नाट्य निर्देशकों के साथ कम करने का अवसर मिला.

प्रियंका आकाशवाणी भोपाल, दूरदर्शन भोपाल, ऑल इंडिया रेडियो नागपुर में ड्रामा प्रोड्यूसर, करीना एयरलाइन्स दिल्ली में ग्राउंड स्टाफ मैनेजर रह चुकी हैं. इसी के साथ विदर्भ गौरव संस्था में सचिव का पद संभाला. यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की निदेशक और निर्माता आदि प्रमुख पदों का कार्यभार संभाला. वर्तमान में रंगमंच और लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. ‘एक विवाह ऐसा भी’  के लिए समन्वयक के रूप में राजश्री प्रोडक्शन के साथ कार्य किया. भारत भवन-भोपाल, पृथ्वी थियेटर-मुंबई, नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा- दिल्ली, एफटीआईआई – पुणे, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज नागपुर विवि आदि अनेक नाट्य संस्थाओं से जुड़कर काम किया. शादी के बाद अभिनय के साथ-साथ निर्देशन के क्षेत्र में काम करने लगीं. है साथ ही लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं.  


उपलब्धियां/पुरस्कार: 
• अब तक करीब 10 नाटकों का निर्देशन और 200 से अधिक नाटकों में अभिनय कर चुकी हैं. इसके अलावा तीन महानाट्य भी निर्देशित किये हैं.

• 350 कलाकारों के साथ ‘अटल’ महानाट्य का निर्माण एवं दिग्दर्शन.

• प्रियंका के निर्देशन में देश में पहली बार स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रीय महानाट्य तैयार किया गया. इस महानाट्य की प्रस्तुति अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती समारोह में लखनऊ में दी गई. राष्ट्र पुरुष अटल इनका चर्चित महा नाट्य है.

• प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ सहित साउथ की फिल्म ‘नियति’ में काम किया. दूरदर्शन और आकाशवाणी में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया. 

सम्मान-

• महाराष्ट्र सरकार द्वारा नाटक “झलकारी” के लिए “बेस्ट एक्टर” और “बेस्ट राइटर” अवार्ड (2026-17)

• नाटक “रोटी वाली गली” के लिए अखिल भारतीय नाट्य परिषद नागपुर द्वारा “बेस्ट डायरेक्टर” एवं “बेस्ट प्रोडक्शन” अवार्ड (2015-16)

• अखिल भारतीय नाट्य परिषद नागपुर द्वारा “झलकारी” के लिये “बेस्ट राइटर”, “बेस्ट एक्टर” और “बेस्ट डायरेक्टर” अवार्ड (2016-17)

• नाटक “गाथा पंडित दीनदयाल” के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (छग) एवं नितिन गडकरी (मंत्री –केंद्र सरकार) द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र (2017)

• वुमन अचीवर्स अवार्ड (2017)

• म.प्र. सरकार द्वारा “यहूदी की लड़की” के लिए अवार्ड

• छठवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 में “म.प्र. गौरव” अवार्ड

• प्रियंका की कृति ‘शौर्या’ को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड सहित अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त. 

 

विदेश यात्रा: सिंगापुर मलेशिया व थाईलैंड
 

रुचियां: खाना पकाना, पढ़ना, पर्यटन, सामाजिक उपक्रम एवं समाज सेवा. 

 

अन्य जानकारी:. वे अभिनय के अनुभव के आधार पर सैंकड़ों गरीब विद्यार्थियों को नि:शुल्क नाट्य कला का प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी है. प्रयास बहुद्देशीय संस्था की उपाध्यक्ष रह चुकी प्रियंका अखिल भारतीय नाट्य परिषद् तथा अखिल भारतीय चित्रपट महामंडल की सदस्य भी हैं. "अवलोकन अभिनय और अभिव्यक्ति" तथा "कला के अकादमिक पहलू" विषय पर इनके शोध पत्र भारती रिसर्च जर्नल, के सितंबर, 2020 अंक में प्रकाशित हो चुके हैं. एफटीआईआई (भारतीय फिल्म टेलीविजन संस्थान), मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, एमएफए विभाग, आरटीएम नागपुर विवि के लिए अभिनय कार्यशाला आयोजित.