जन्म: 29 दिसंबर, स्थान: कानपुर.
माता: श्रीमती तारा ज़बीं, पिता: श्री एम.एन. हुसैन.
जीवन साथी: मिर्ज़ा गौहर हुसैन. संतान: पुत्र -01, पुत्री- 01.
शिक्षा: पीएचडी (एजुकेशन), एमसीए, एम.एड, एमएससी (जूलॉजी), बी.एड.
व्यवसाय: शिक्षाविद/ काउंसलर.
करियर यात्रा: अर्शी डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन जब उन्हें अपनी पसंद के अनुसार सीट नहीं मिली तो करियर के लिए उन्होंने दूसरा विकल्प चुना और कम्प्यूटर-सूचना प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए दाखिला लिया और प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया. 19 वर्ष की उम्र में वर्ष 1992 में अपट्रॉन एकेडमी ऑफ कम्प्यूटर लर्निंग में संकाय सदस्य के रूप में करियर की शुरुआत की. कानपुर विश्वविद्यालय से मेरिट के साथ बीएड करने के बाद वर्ष में 1994 में एचएएल विद्यालय कानपुर में काम करना शुरू किया और एक वर्ष के अंतराल में एचओडी कम्प्यूटर विभाग में पदोन्नत होकर वर्ष 1999 तक काम किया. शादी के बाद वे विदेश चली गईं, जिस कारण उन्हें अपने काम को कुछ समय के लिए विराम देना पड़ा. भारत वापस आने के बाद वे भोपाल में बस गई और वर्ष 2001 से 2012 तक ऑल सेंट्स स्कूल भोपाल में एचओडी (कम्प्यूटर) और परीक्षा समन्वयक रहीं. वर्ष 2014 से 2019 तक सागर पब्लिक स्कूल भोपाल में सीनियर एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर और विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर विभाग), वर्ष 2019 से 2020 तक एनआरआई ग्लोबल डिस्कवरी भोपाल में वाइस प्रिंसिपल, वर्ष 2021 से 22 तक सेंट जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल में प्राचार्य के रूप में सेवाएं देने के बाद कुछ समय के लिए सैफिया कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्य किया. वर्तमान में सागर पब्लिक स्कूल भोपाल में एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर और काउंसलर के पद पर कार्यरत हैं.
उपलब्धियां/सम्मान
• प्रकाशन- वर्ष 2012 में कक्षा 1 से 8 के लिए ‘अंडरस्टैंडिंग कम्प्यूटर्स’ विषय पर पुस्तकों की श्रृंखला प्रकाशित (आदर्श प्रकाशन).
सम्मान
• जर्नी मैगज़ीन द्वारा 100 शीर्ष प्रेरक शिक्षकों में शामिल (2021)
• रॉक स्टार टीचर अवार्ड (2020)
• अरबिंदो सोसायटी द्वारा टीचर इनोवेशन अवार्ड (2019)
• इंस्टीटयूट ऑफ़ स्कालर्स, बैंगलोर द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड (2019)
• माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड एजुकेटर
• राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत
• ऑनलाइन और ऑफलाइन जर्नल्स में शोध पत्र प्रकाशित.
विदेश यात्रा: मेडागास्कर, मॉरीशस.
रुचियां: लेख और लागु कहानियां लिखना, पढ़ना, विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग,
अन्य जानकारी: पेरेंट्स और टीचर्स के लिए काउंसलिंग, वर्कशॉप का आयोजन.