जन्म दिनांक: 2 जनवरी 1947, जन्म स्थान: जबलपुर.
माता: श्रीमती ज्योत्सना देवी पटेल, पिता: श्री परमानंद भाई पटेल.
जीवन साथी: श्री किरणभाई अमीन. संतान: पुत्री- 02.
शिक्षा: एम.ए और दर्शनशास्त्र में पीएचडी और जबलपुर विश्वविद्यालय से कमर्शियल आर्ट्स में दो साल का डिप्लोमा प्राप्त. विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय, मैडिसन यूएसए से इंटर्नशिप.
व्यवसाय: समाज सेवा.
करियर यात्रा:
सोनल ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (दर्शनशास्त्र) और विमेंस स्टडीज, डेवलपमेंट एंड रिसर्च सेण्टर एंड ह्यूमन राइट्स की निदेशक का कार्यभार संभाला. इसके अलावा उन्होंने जे.पी. पटेल प्रा.लि. में प्रबंध संचालक तथा अमर ज्योति सेल्स प्रा.लि. में संचालक के रूप में भी कार्य किया. वे अनेक व्यापार उद्यमों में भागीदार और निदेशक रहीं. मध्यप्रदेश महिला आयोग, (राज्य मंत्री के समकक्ष पद) की सदस्य रह चुकीं डॉ. सोनल ने महिलाओं के मुद्दों पर स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए में व्याख्यान दे चुकी हैं. उन्हें विश्व वैदिक संघ द्वारा न्यू जर्सी यूएसए में भारतीय संस्कृति पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता, उद्बोधन एवं शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया. उन्होंने अनेक परियोजनाओं का संचालन और मार्गदर्शन किया. प्रौढ़ साक्षरता कार्क्रम से जुड़कर उन्होंने ज़ी केबल की फ्रेंचाइजी सिटी केबल के लिए नियमित रूप से अनेक कार्यक्रम करने के साथ ही आकाशवाणी, दूरदर्शन, रेडियों और एफ.एम. पर आयोजित वार्ताओं और चर्चा में भाग लिया. अनेक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, व्याख्यानों, कार्यशालाओं, शिविरों और सम्मेलनों में शिरकत कर चुकी डॉ. सोनल मानवाधिकार गतिविधियों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं. शोध-पत्रिका (जर्नल) में शोध पत्र और लेख प्रकाशित.
उपलब्धियां/सम्मान:
1. महिला अधिकार संबंधित 3 पुस्तकों का प्रकाशन और संपादन
2. संपादक और योगदानकर्ता- कॉफी टेबल बुक
3. जीवनी (प्रोफ़ाइल) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निर्देशिकाओं (World’s Who’s Who of Women) में शामिल.
सम्मान:
1. राष्ट्रीय प्रावीण्यता छात्रवृत्ति और वि.वि. में तीन स्वर्ण पदक
2. फ्रेंडशिप फोरम ऑफ इंडिया द्वारा विमेन ऑफ़ दि इयर 2006 और भारत एक्सीलेंस अवार्ड 2006
3. पेंगुइन पब्लिशिंग हाउस द्वारा राइजिंग पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया अवार्ड और गोल्ड मेडल 2006
4. जनपरिषद द्वारा बेस्ट सिटीजन ऑफ़ इण्डिया अवार्ड 2007
5. विमेन ऑफ़ दी इयर इन एजुकेशन 2008
6. इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2009
7. ए.बी.आई द्वारा 2010 में भारत के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए नामांकित किया गया इसके साथ ही इन्हें अनेक सम्मान और पुरस्कार मिले हैं.
पूर्व सदस्य-
म.प्र. महिला आयोग, रेडक्रॉस सलाहकार समिति, आकाशवाणी सलाहकार समिति, राज्यस्तरीय स्त्री शक्ति सम्मान समिति, गवर्निंग बॉडी मेम्बर एम.एच. कॉलेज और डी एन कॉलेज, जन भागीदारी सदस्य एम.एच. कॉलेज, पूर्व अध्यक्ष- श्री गुजराती मण्डल, महा.वि. छात्र संघ, मानवाधिकार आयोग मध्य प्रदेश के मानवाधिकार कोर ग्रुप, जबलपुर और आयोग मित्र, जबलपुर जिला टी.वी. चैनल निगरानी समिति आदि.
विदेश यात्रा: अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया.
रुचियां: बागवानी, पेंटिंग, रीडिंग.
अन्य जानकारी: कानूनी सेवाओं के लिए बाल निरीक्षण गृह- गोहलपुर पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पोस्को अधिनियम पर एक कार्यशाला का आयोजन. राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी द्वारा विस्तारित लेख लिखने के लिए विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित. हाईकोर्ट और मध्यस्थता केंद्र के बीच मध्यस्थता की भूमिका. वाद-विवाद, पाक कला, रंगोली, फैंसी ड्रेस सहित अनेक प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में उपस्थित. उन्होंने सामुदायिक सेवा के लिए एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की. वे ऐसे अन्य ट्रस्टों में ट्रस्टी भी हैं.